नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की सही परख करे
![]() |
Network marketing |
अगर हम नेटवर्क मार्केटिंग की बात करे तो यह बिज़नेस आज पूरी दुनिया में एक सबसे बड़ा रोजगार देने वाला प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है जहाँ पर लोग अपनी जरूरत के साथ सपनो को पूरा कर रहे है। आइये और जानते है इस बिज़नेस की खूबियां।
नेटवर्क मार्केटिंग में, अपने नेटवर्क का निर्माण करना और इसे बढ़ता देखना सबसे महत्वपूर्ण है। मल्टी-लेवल मार्केटिंग से ग्राहकों को यह पता लगाने में मदद मिलती है कि उन्हें क्या चाहिए। जब आप और आपकी टीम एक सामूहिक मानसिकता विकसित करके एक साथ काम करते हैं, तो व्यवसाय खुद का निर्माण करना शुरू कर देता है। आप नेटवर्क मार्केटिंग के लाभों का आनंद लेना शुरू करते हैं।
लेकिन इन सब के साथ - साथ यह भी डर लगा रहता है की जिस कंपनी में हम जुड़कर काम कर रहे वो कितनी मज़बूत है तो दोस्तों घबराने की बात नहीं क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे point बताने जा रहे है अगर आपकी कंपनी इन पर खरी उतरती है तो ये समझ लेना की उस कंपनी में आपका भविष्य बिल्कुल सुरक्षित है तो देख लेते है ऐसे कौन - कौन से point है जो company के लिए जरूरी है।
This is 4 Parameter
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी इन चार पैरामीटर पर खरी है तो जान लेना आप जितने पैसे कमाने आये थे उससे अधिक पैसे आप यहाँ से कमा रहे होंगे। आइये जान लेते है इन पैरामीटर को डिटेल्स में।
1- Company की Credibility और Track Record......
कंपनी की हमको जब पूरी जानकारी होगी तो काम को अच्छे तरीके से कर पाएंगे। जब हमे पता होगा की कंपनी के Director कौन है और वो पहले क्या करते थे उनका फैमिली बिज़नेस क्या था। और कंपनी खुद कितनी पूरानी है और कंपनी के Certificate कौन - कौन है कंपनी के साथ कौन - कौन सी नामी ग्रामी कंपनियों की Membership है।
2- Company के Product.....
कम्पनी के पास Product का अच्छा Range हो और कंपनी के प्रोडक्ट की quality और गुड़वत्ता कमाल की होनी चाहिए। अगर कोई भी बंदा कंपनी के Product को बिना कंपनी के प्लान बताये ही बेच सकता हो तो मान लीजिये कंपनी के प्रोडक्ट बहुत अच्छे है और लोगो की जरूरत है और इसके साथ कंपनी के प्रोडक्ट पर ISO certification मोहर होनी चाहिए।
3- Income Plan.....
कंपनी का इनकम प्लान बहुत ही सिंपल वे में होना चाहिए ताकि हर बंदा आसानी से समझ सके और पैसे कमा सके। कंपनी के प्लान में कुछ भी ऐसा छुपना नहीं चाहिए जो हमे बाद जा के पता चले। इनकम हमेशा Sales पे आनी चाहिए। अगर हमारे पास पैसे आ रहे है तो सेल्स होने के बाद ही आ रहे है। ऐसे नहीं चाहे टीम द्वारा ही सेल्स क्यों न की गयी हो। अगर आप को कोई कह रहा की एक बार आप पैसे लगा दो और ज़िंदगी भर पैसे आते रहेंगे तो समझ लो की आप के साथ कुछ फ्रॉड होने वाला है। क्योंकि हमेशा काम के बाद ही पैसे मिलते है ऐसे नहीं। तो आप ऐसे लोगो से बच के रहे।
4- Professional Training AND Support System.....
अगर आपके पास ये तीनो चीज़े बढियाँ है और Training देने वाला कोई Leader नहीं तो ऐसी कंपनी में आपकी सफलता कुछ समय के लिए रहेगी। लेकिन अगर आपके साथ Support System है तो आपके लिए फायदेमंद है। ताकि ये System कदम से कदम मिलकर साथ दे सके और आपको आगे ले जा सके। ये कंपनियां आपकी सफलता के लिए टूल्स , ब्राउज़र , मैनुवल फाइल , सी डी , ये सब देते है ताकि आप जल्द से जल्द सफल हो सके।
ऐसी वो कंपनियां जिसमे ये सारी महजूद है तो आप अपने सारे सपनो को पूरा कर सकते है।
इस से जुडी पोस्टो को जरूर पढ़े ------------
0 टिप्पणियाँ