NETWORK MARKETING PLAN SHOW KARNE KE JAROORI TIPS

             
         NETWORK MARKETING PLAN SHOW KARNE KE JAROORI TIPS 



  •  इंसान अपनी औकात के बराबर ही पैसा कमाता है 


 आज के समय में अगर हम आप को एक मूल मंत्र प्रदान कर रहे है और अगर सभी ने इसका पालन किया तो ये उन बुलंदियों तक पहुचायेगा जहाँ आप जाना चाहते है। हर वो सक्श जो जीवित है जो कुछ जीवन में करना चाहता है और ज्यादा से ज्यादा पैसे कामना चाहता है तो उसे सबसे पहले अपनी वैल्यू बढ़ानी पड़ेगी। बहुत छोटी बड़ी बुरी आदते बदलनी होंगी अपने आप में बदलाव लाना पड़ेगा क्योंकि हमारे पास जितनी भी जानकारी होती है हम उन्ही के माध्यम से आगे बढ़ते है और पैसे बनाते है। 

                                               

                                      IMPORTANT SEVEN TIPS


1-   PLAN SHOW AT SAFE PLACE -कभी भी रस्ते पर या दूकान पर अपने  बिज़नेस प्लान की जानकारी न दे अगर आप सच्चे नेटवर्कर है क्योंकि इससे आप के मनो बल में नेगेटिविटी आ सकती है क्योंकि जब आप प्लान शो करेंगे तब वहां पर सुनने वाले बहुत सरे लोग आ सकते जिनके  बहुत से सवाल हो सकते है जिनको आप सतिशफ़िएड नहीं कर पाएंगे। और आप का प्लान मिस हो जायेगा इसीलिए जब भी किसी को प्लान सिस्टम के बारे में बताये तो हमेशा सेफ जगह पर ही बताये। 

2-   CONCEPT FIRST -- प्लान कभी किसी को देने से पहले आप सबसे पहले एक अच्छा सम्बन्ध बनाओ जिससे किसी भी व्यक्ति को आप पर विश्वाश हो पाए। आप को सबसे ज्यादा मेनहत उसको अपने में घोलने में लगाओ और सिर्फ थोड़ी सी मेनहत उसको प्लान समझने में लगाओ फिर हर कोई आप की बात सुन्ना सुरू हो जायेगा।

3-  DELIVER LESS --  डायरेक्ट  सेलर को ये गुण आने चाहिए की आप किसी भी व्यक्ति को कम से कम अपने बिज़नेस के बारे में डिलीवर करे जिससे वह इच्छुक रहे बिज़नेस प्लान को जानने के लिए और अगर वह ज्यादा कुछ जानना चाहता है तो उसे अपने प्रोग्राम में बुला सकते है।


4-   SHOW TESTIMONY --  डायरेक्ट सेल्लिंग करने वाले हर सक्श को अपनी बढ़िया टेस्टिमनी तैयार होनी चाहिए।  और अपने ग्रेट सीनियर की भी होनी चाहिए जिससे आप सामने वाले बन्दे को वह सब कुछ दिखा सके जो उसके पास है जैसे  --कार ,बाइक, मोबाइल, लाखो की कमाई, ये सब चीज़े हो जिससे वह व्यक्ति मोटीवेट हो सके जिसको प्लान शो क्या था।


5-  NO ARGUMENT AT ALL --  आपको यह बिलकुल नहीं करना है अगर कोई व्यक्ति कहता है की कंपनी भाग जाएगी।  और  कंपनी भाग जाएगी इनसे कुछ नहीं होता है तप सबसे पहले आप को किसी से लड़ना नहीं और उनकी हर एक बात को सुनकर ये कहना है की  हो सकता  है या हुआ होगा और उनकी ये शिकायत करके आप को अपनी जानकारी का पिता खोलना है।


6-   SHORT MANUAL DEMO -- आप के पास हमेशा अपने बिज़नेस के टूल्स और प्रोडक्ट के डेमो फोटोग्राफ होने चाहिए


7-  NO DETAIL CALCULATION --  आपको सबसे पहले आप जिस भिव्यक्ति के पास प्लान शो कर रहे हो तो ज्यादा समय न लगाए और उसका घर जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए अगर प्लान में रूचि दिखता है तो अगले डेट की मीटिंग फिक्स्ड कर ले और  वहां से निकल जाये और बोले मुझे कुछ जरूरी लोगो से बिज़नेस प्लान के लिए मिलना है।





network-marketing-plan-show-karne-ke-jaroori-tips
network-marketing-plan-show-karne-ke-jaroori-tips






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ