5 sw follow all advisor

                                                            5 sw follow all advisor

 ये 5 sw सभी बिज़नेस एडवाइजर फॉलो करते है 


1- SW↠↠↠↠ SOME WILL COME [कुछ लोग आएंगे ]
2- SW↠↠↠↠SOME WILL NOT COME [कुछ लोग नहीं आएंगे ]
3- SW↠↠↠↠SO WHAT ? [ क्या फर्क़ पड़ता है ]
4- SW↠↠↠↠SOME ONE IS WAITING [कुछ लोग आपका इंतज़ार कर रहे है ]
5- SW↠↠↠↠START WORKING [काम शुरू करो ]

डायरेक्ट सेलर के लिए ये पांच पॉइंट बहुत महत्व पूर्ण है जानना क्योंकि जब तक वो इस पॉइंट को लेकर मार्किट में नहीं चलेंगे तब तक सफल नहीं हो पाएंगे।  इस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कुछ लोग आप की बात मानकर ज्वाइन करते है और कुछ लोग नहीं भी करते है.इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि अगर आप इस बिज़नेस को लगातार करते है तो कुछ लोग इस बिज़नेस को करने के लिए आप का इंतज़ार  है आप काम की शुरुआत करो रुको न तभी आप सफलता की सीधी उड़ान भर सकते है। 

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता  बहुत ही आसान तरीके से मिल जाती लेकिन आपको उस सफलता को हांसिल करने के लिए आपको नियमो का पालन करना पड़ता है।  इसके जरूरी ये पांच नियमो को अगर आप फॉलो करते है और उसी के अनुसार आप अपने  कार्य को करते है तो निश्चित ही आपको सफलता मिल ही जाती है। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में एक अनोखी बात ये है की  अगर आप नियमो को समझ लेते है तो ये आसान हो जाती है और नहीं समझ पाते तो  थोड़ा कठिन हो जाती है। इस सिस्टम की खास बात ये है की सफलता बहुत ही विशालतम होती है जो आपकी उम्मीद से कही अधिक होती है। 

ये जो पांच पॉइंट है इसको आप अपने जहन में उतार लीजिये क्योंकि जिसको ये सारी चीज़ों से लड़ना आ गया और अपने अंदर कण्ट्रोल और बर्दास्त करने की कलां  सफलता मिल ही जाती है जो हम सब के लिए बहुत ही सहायक होती है। 

ये ऐसा बिज़नेस है जहाँ ज्यादा तर लोग विश्वास नहीं कर पाते लेकिन जो विश्वास कर इस बिज़नेस को शुरू करते है उनके एक न एक दिन मुकाम बनकर खड़े हो  जाते है और दुनिया एक दिन उनके जैसा बनना चाहती है।  लेकिन इसके लिए आपको मेहनत तो करनी ही पड़ती है। 


नेटवर्क मार्केटिंग में आप जिन लोगो को बड़े बड़े मुकाम पे देखते है उन सभी लोगो ने इसी फॉर्मूले और नियमो पे ही आज सफल हुए है , चाहे हम आज बात कर ले --- सोनू शर्मा जी की ,डॉ विवेक बिंद्रा जी की , दीपक बिल्ला जी की ,पुष्कर राज ठाकुर जी की ऐसे बहुत सारे लोग है जो आज सफलता की ऊँची - ऊँची हंसती बन चुकी है। 
अगर आप लोग भी ये पॉइंट अपने लाइफ में प्रयोग करते है तो निश्चित ही उनकी तरह आप भी सफलता की ऊँची बुलंदियां छू पाएंगे। 









5-sw-follow-all-advisor
5 sw follow all advisor 














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ