कामयाब होना है तो ये पाँच चीज़े छोड़ दो ?

कामयाब होना है तो ये पाँच चीज़े छोड़ दो ?


1 - लोग क्या कहेंगे ?
अगर आप कामयाब होना चाहते है तो आपको लोग की बातों पर नहीं बल्कि खुद पर विश्वास रखकर काम करना पड़ेगा तभी आप सफलता की और बढ़ पाएंगे और अपने सपनो को पूरा कर पाएंगे। लोग तो कुछ भी बोलते रहते है जब तक आप कामयाब नहीं हो जाते है तब तक बोलते रहते है और जब आप कामयाब हो जाते है तब भी बोलना बंद नहीं करते है। इसलिए आप  पे ध्यान बिलकुल न दे और आगे बढ़ते रहे। 


2 - मुझसे नहीं होगा ?
अगर आप यह सोचते है की मुझसे नहीं होगा तो यह बिलकुल गलत सोचते है और इस सोच को बाहर निकालना होगा तभी आप जीवन में कुछ कर पाएंगे। जो भी आज आप देख रहे है वह सब किसी न किसी के माध्यम से ही हुआ है। इसलिए नकारात्मक सोच को निकालना है और सकारात्मक सोच को अंदर लाना है। तब आप यह बोलोगे आप कर सकते है। 



3 -मेरा मूड़ नहीं है ?
सफल होने के लिए मूड का होना या न होना जरूरी नहीं है बल्कि उसके लिए निरन्तर प्रयास ही सफलता की राहों को खोलती है इसलिए यह कहना बिलकुल बंद कर दीजिए कि मेरा मूड नहीं है। और यह कहना शुरू कर दीजिए की मै सब कुछ कर सकता हूँ। तभी आप अपने जीवन को मुस्कुराने के लिए मज़बूर कर सकते है। 



4 - मेरी किस्मत ख़राब है ?
कामयाबी के लिए मेहनत की जरूरत ज्यादा है किस्मत तभी साथ देती है जब आप मेहनत करते है इस लिए आप यह बिलकुल न सोचे की आपकी किस्मत ख़राब है बल्कि जैसा आप करते है वैसा आपको मिलता जाता है। इस लिए किस्मत को दोष देने की बजाय आप खुद से मेहनत कर सफलता की और बढ़ते जाइये और कामयाब होकर अपने सपनो को साकार करे। 




5 -मेरे पास टाइम नहीं है ?
समय किसी के पास नहीं होता है बल्कि अगर हम बात करे तो समय सबके पास बराबर होता है। समय का रोना वो लोग जो समय को समय नहीं समझते है और बाद में पछतावा करते है की मेरे पास समय नहीं है। हम जिस भी काम को कर रहे है अगर वहां पर समय ज्यादा और प्रॉफिट कम है तो उस काम को तुरंत नमस्ते करके दूसरे काम की शुरुआत करे और सफलता की और बढ़ते जाये। 






five-point-drop-now
five point drp now 














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ