नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 7 point

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 7 point 





सफलता की  हम बात करे तो नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ जरूरी टिप्स है जिनको अगर हम सिद्दत से सही ढंग से फॉलो करते है तो डेफनेटली सफलता पायी जा सकती है जो सभी के लिए महत्व पूर्ण है।

  1. Positive thinking 
  2. Make a list 
  3. Show the plan regular 4 people
  4. Follow up very important
  5. Startup Regular training and seminar
  6. 100% product user
  7. Attend all meeting and evolve system

आइये इन पॉइंट को विस्तार से समझ लेते है कि कैसे इनका फॉलो करके नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता प्राप्त कर सकते है जिसके लिए हम दिन - रात कड़ी मेहनत करते है और सपनो को पाने के लिए वो सारे प्रयास  करते है जो हम कर सकते है। 


1-Positive Thinking... नेटवर्क मार्केटिंग में Positive Thinking का होना उतना ही आवश्यक है जितना की हमारे शरीर के पौस्टिक आहार का होना। जी हाँ अगर आपके शरीर  बढ़िया भोजन मिलता है तो आपका शरीर अनेक शक्तियों से भर जाता है और कोई रोग या बीमारियां आपके शरीर में नहीं लगती है। उसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए positive think एक शक्ति प्रदान करती है जिससे आप negative think से बच  अपनी सफलता की और सदैव अग्रसर होते जाते है। 

positive think का मतलब अच्छा सोचना , अच्छा बोलना , अच्छा देखना ,और हमेशा अपने काम के प्रति विश्वासश धैर्य यही चीज़ आपको हमेशा नकारात्मकता से दूर करती है और सकारात्मकता प्रदान करती है इसलिए हमेशा अच्छा सोचे और खुश रहे यही आपकी सफलता का राज है। 

2 - Make a List...नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए list का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि यह बिज़नेस लोगो का बिज़नेस  है यह अकेले का बिज़नेस नहीं है। जिस प्रकार किसी शादी में एक लिस्ट के माध्यम से सारा सामान आता है जैसे --- कितना मसाला , कितनी सब्ज़ी ,और कितने लोगो का खाना बनना है। यही एक लिस्टिंग की वजह से होता है। बिना कोई लिस्ट के कुछ भी  संभव नही हो सकता है।

इसलिए आप लोगो की एक list जरूर बनाइये तभी आप इस बिज़नेस में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। क्योंकि जितनी बड़ी लिस्ट होगी उतनी बड़ी सफलता आपको  मिलती है। और लिस्ट से ही आपके बड़े -बड़े  सपने पुरे होते है और सपनो के लिए लिस्ट का होना बहुत जरूरी है।


3 - Show the Plan regular 4 people... बिज़नेस में सफलता के लिए आपको रोज कम से कम 4 लोगो का प्लान करे , जिनकी आप ने लिस्ट बनायीं है उन्ही लोगो का प्लान करे।  अगर आप ही समझा पाते है। तो अपने सीनियर से समझवाये और इस प्लान को आप तीन माध्यम से करवा सकते है , इवेंट के जरिये , मीटिंग के माध्यम से , अपने साथ बैठकर प्लान शो  कर सकते है। जिससे आप नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत आसानी से सफल हो सकते है।


4 - Follow-up very important... नेटवर्क मार्केटिंग में follow-up बहुत महत्वपूर्ण  होता है क्योंकि आप जिन लोगो से मिलकर प्लान को दिखाया है वो घर जाकर बहुत सोचते और  विचारते और उनके मन  बहुत  सारे सवाल खड़े हो जाते है जो कुछ नेगेटिव और कुछ पॉजिटिव होते अतः उनसे दोबारा मिलना  बहुत जरूरी है फ़ॉलोअप याद रहे 24  से 48 घंटे में होना बहुत ताकि आप रिजल्ट ला सके और उसे अपने साथ ला सके। इसलिए फ़ॉलोअप का होना आपकी सफलता के लिए बेहद जरूरी पार्ट है।


5 - Startup regular training programme...नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में जिस बन्दे को आपने फ़ॉलोअप करके ज्वाइन कराया है उसे अब लगातार ट्रेनिंग प्रोग्राम में ले जाये और उसे सिखाये की बिज़नेस कैसे होगा और जब आप उसे स्टार्टअप करवाएंगे तो उसके बचे कूचे सवाल भी ख़त्म हो जायेंगे और वह आपके साथ लग कर अपने सपनो के लिए काम करेगा तो आपके सपने अवश्य पुरे होंगे। और आपका बिज़नेस धरड़ल्ले से चल पड़ेगा और आप सफल हो जायेंगे।


6 - 100% Product user...नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में 100 % प्रोडक्ट यूजर बनना पड़ेगा क्योंकि जब आप कोई प्रोडक्ट प्रयोग करते है तभी उसकी क्वॉलिटी या गुण बता सकते है अतः सबसे पहले सफलता को पाना है तो पहले यूजर बनिये और फिर लोगो को बनाइये उसके गुण बता - बता कर और लोग आराम से आप पर विश्वास कर सकेंगे। आप उसी प्रोडक्ट को लोगो को बताये जिसका आप प्रयोग कर रहे हो या कर चुके हों क्यों तभी उसके बारें में आप ठीक से बता पाएंगे।


7 - Attend all meeting and EVOLVE Programme... इन सारे काम के बाद सबसे जरूरी पार्ट बचता है मीटिंग , प्रोग्राम , एवोल्व, सेमिनार  ये ऐसे पार्ट है जिसमे अपने उन लोगो को उपस्थित करवाना है जो आपके साथ नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस शुरू कर चुके है। क्योंकि इनके बिना सफलता पाना असंभव है क्योंकि नए फ्रेशर बन्दे के अंदर यही से आग लगती है कुछ करने की क्योंकि वह यहाँ अपने जैसे लोगो से मिलता है और देखता है की लोगो ने कैसे सफलता प्राप्त करि है। और वह  चाहता है जब कोई कुछ करना चाहता है तो कोई रोक नहीं पाता है। ये चीज़े बहुत जरूरी है। आपके टीम लीडर के लिए।








teamwork-of-network-marketing ,successteam
नेटवर्क मार्केटिंग teamwork





























एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ