कमाना है तो खर्च करना सीखें

कमाना है तो खर्च करना सीखें 

आज हम बात करने जा रहे है नेटवर्किंग बिज़नेस के बारे में की इस बिज़नेस में अगर आपको कामयाब होना है या बहुत सारा अपार धन कमाना है तो सबसे पहले आपको खर्च करना पड़ेगा। और वो भी  सिर्फ अपने ऊपर ही अलग कही नहीं खर्च करना है। और यही खर्च आपको बहुत आगे तक ले जायेगा। 
                                                                     आइये आपको एक कहानी के माध्यम से बताते है। एक बार दो मजदूरो को इकट्ठे एक काम के लिए बुलाया जाता है और वहां बुलाकर उन्हें कहा जाता है कि यह दो दीवारे है आप दोनों को एक - एक दीवार को तोड़ना है। एक मजदूर ने अपनी जेब से 50 रुपये निकाले और वहां उससे एक हथोड़ा खरीद कर लाया। दूसरे मजदूर ने सोचा कि पहले मै इस दीवार को तोड़ लेता हूँ और जब मै कुछ कमा लूंगा तो हथौड़े पर पैसे खर्च करूँगा। जिस मजदूर के पास हथोड़ा था उसका काम जल्दी हो गया। हथोड़े वाले मजदूर को पैसे भी मिले और अगले दिन के लिए काम भी मिला। 
                   इस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में भी कुछ ऐसा होता है  कुछ लोग सोचते है कि पहले यहाँ से कुछ कमा ले तभी बिज़नेस के जरूरी टूल्स , ड्रेस-अप , या अन्य और जरूरी सामग्री खरीदेंगे लेकिन समझ लेना जरूरी है कि अगर कमाना है तो टूल्स आपको लेने ही है और साथ में अपनी टीम में सभी लोगो को दिलवाने है 
आज अगर आप प्लान को कागज पर लिखकर समझाते है तो रिजल्ट नहीं आते , लेकिन उसकी जगह आप File या Presentation दिखाते है तो लोग आपके साथ आएंगे और आपके रिजल्ट बढ़ते जायेंगे। अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको अपने साथ जो लोग काम कर रहे है उनको बिज़नेस बुक और सी.डी. मोटिवेशनल क्लासेज दिखाए। अगर आप अपनी टीम से आशा करते है कि  अच्छा काम करे ,सफलता प्राप्त करे ,लेकिन यदि आप टूल्स उपलब्ध नहीं कराते है , तो एक बात ढंग से समझ ले कि यह निश्चित रूप से आपकी टीम की कार्य क्षमता को  करेगा। यही नहीं Motivational किताबो , टेप्स , मीटिंग्स , सेमिनार में धन खर्च करने के इच्छुक रहे ,इससे आपकी टीम का विकास होगा। 

पुरानी कहावत है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है इसी प्रकार कमाने के लिए कुछ पैसा लगाना भी पड़ेगा।  दुनिया का कोई बिज़नेस ऐसा नहीं है जिसमे लागत न लगनी पड़े। एजुकेशनल प्रोग्राम , सेमिनार  , मीटिंग्स अटैंड करने के लिए आप सौ या  दो सौ रुपये देते है वो आपका खर्चा नहीं है , बल्कि आपका निवेश है क्योंकि इन सब जगहों से आपको जो शिक्षा मिलती है वही आप अपना नेटवर्क बढ़ाते है और इनकम करते है। 

अगर आप दुनिया के सबसे खूबसूरत बिज़नेस में सफल होना चाहते है तो आपको कुछ न कुछ निवेश करना ही होगा। एजुकेशनल प्रोग्राम , फंक्शन्स , Presentation file , पुस्तके एवं DVD पर किया खर्च दरअसल खर्च नहीं बल्कि आपका निवेश है।  अगर आप सोचते है कि इन सब चीज़ो में खर्च न करके आप बचत कर रहे है , तो हम कहते है कि आप अपना अहित कर रहे है , अपने पैरो पर खुद कुल्हाड़ी मार रहे है ,  द्वार को बंद कर रहे है जो आपको सुनहरे कल की और ले जाता है  










spend money,spend money of business
earn before spend money of learn














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ