सफल होने के लिए ड्रेस-अप [Dress- Up] बहुत महत्वपूर्ण है
किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपका वेशभूषा ठीक होना चाहिए तभी लोग आपको पहचानेंगे और उसी अनुसार आप से बात भी करेंगे।
जिस तरह किसी अच्छे शोरूम , बिल्डिंग या होटल को देखने के बाद हमारी धारणा बनती है कि जब यह बिल्डिंग बाहर इतनी खूबसूरत है तो अन्दर से भी अच्छी होगी , उसी तरीके से किसी व्यक्ति को देखने के बाद ,उसकी वेशभूषा देखने के बाद उसके आचरण और व्यवहार के बारे में हम धारणा बनाते है। अगर आपकी वेशभूषा अच्छी है तो लोगो की धारणा आपके बारे में अच्छी ही बनेगी। आज कोई भी व्यक्ति आपके बिज़नेस में सबसे पहले आपको देखता है आप कैसे है कैसी वेशभूषा है आपका चरित्र कैसा है तभी लोग आप के साथ खड़े होना शुरू कर देते है और आपका साथ भी देना शुरू कर देते है। वह बाद में आपके बिज़नेस और सीनियर को देखता है। और फिर आपके बिज़नेस प्रोडक्ट , प्लान ,कंपनी , एजुकेशन सिस्टम को देखता है इसीलिए आपकी वेशभूषा अच्छी होनी चाहिए। इंग्लिश में एक कहावत है ' First Impression Is Last Impression ' यानि की जैसा पहली बार देख लेंगे आखिरी तक वह आपको उसी नज़रिये से देखेंगे। आप कही पर जाते है तो आपकी वेशभूषा भी उसी माहौल के अनुसार होनी चाहिए।
आज आप बहुत बड़े बिज़नेस को कर रहे होंगे। जो बिज़नेस आपको नई ऊंचाइयों तक ले जायेगा। लेकिन बिज़नेस में कामयाब होने के लिए आपको अपने ड्रेस - अप का खास ख्याल रखना होगा। जब भी आप किसी मीटिंग में जाये तो हमेशा एक अच्छी पैन्ट ,प्लेन शर्ट , और उसपर एक सुन्दर टाई लगी होनी चाहिए। इसके साथ ही साथ आपका क्लीन शेव भी होना चाहिए और जूते पोलिश भी होने चाहिए। और आपके गले में बिज़नेस कार्ड भी होना चाहिए। इस कार्ड का प्रभाव आपकी टीम और दोस्तों पर भी पड़ेगा। आपको देखने का उनका नजरिया ही बदल जायेगा। आप अपने बिज़नेस के शोरूम खुद है इसलिए आपके कपडे और आपके बात करने का तरीका बहुत अच्छा होना चाहिए।
![]() |
dress-up |
0 टिप्पणियाँ