नकारात्मक सोच वालो से कैसे बचे या दूर रहे
आपने ये अवश्य देखा होगा या महसूस किया होगा कि जब भी हम कोई नया काम शुरू करते है तो उसके बारे में नेगेटिव बातें बताने वाले बहुत मिल जाते है। और समझते है कि ये आप से नहीं होगा , आप नहीं कर पाएंगे इसको हमने भी किया था कुछ नहीं हुआ। अगर हम बात करे तो ऐसे बहुत सारे लोग आपको मिल जायेंगे।
असफल लोगो की असफलता और पिछड़ेपन की तह में हम देखे तो कि उनमे से 99% की असफलता का कारण उनकी अपनी नकारात्मक सोच होती है। नकारात्मक विचारो और नकारात्मक सोच वाले लोग न तो जीवन में खुद कुछ करते है और न ही किसी दूसरे को कुछ करने के प्रेरित करते है। नकारात्मक सोच वाले हर चीज़ में कमी निकालते है कोई काम भले ही बड़ी अच्छी तरीके से किया गया हो लेकिन वो उसमे कमियां ही ढूंढते है वह हर इन्सान में और हालात में कोई न कोई नुक्स ढूंढ ही निकालते है हमे ऐसे लोग हर दफ्तर में और हर परिवार में मिल ही जायेंगे , वह चारो तरफ कमियां ढूंढते और यह बताते है कि चीज़े कितनी बुरी है। वह अपनी समस्याओ के लिए पूरी दुनिया को दोषी मानते है
आपको ऐसे लोगो की संगती से दूर रहना है। नकारात्मक विचारों वाले व्यक्ति के साथ आप किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे। यह लोग कभी अच्छा नहीं सोचते अगर आपके साथ ऐसा होता है कि किसी अपलाइन , डाउन लाइन या पेररल लाइन के एसोसिएट के साथ बात करने के बाद आपमें नकारात्मकता की भावना आती है या आप परेशान हो जाते है , और हिम्मत टूटने सी लगती है तो आपको खुद उन लोगो से दूर रहना होगा , यह वह लोग है आपके सपनो को नष्ट कर देते है और अगर आप किसी अपलाइन या डाउन लाइन के साथ बैठकर आपको हिम्मत हौसला मिलता है और आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। ऐसे सफल व्यक्तियों के साथ रहकर आपको सफलता जरूर मिलेगी ऐसा हमारा विश्वास है।
FOLLOW ON FACEBOOK --https://www.facebook.com/PradeepkumarFBP/
0 टिप्पणियाँ