बिज़नेस में आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेना सीखे
अगर हम नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की बात करे तो इसमें जिम्मेदारी एक बहुत बड़ी भूमिका निभाती है , आपकी सफलता के लिए। लेकिन कुछ लोग जिम्मेदारियों से बहुत घबरातें है , दरअसल यह आत्मविश्वास की कमी के कारण होता है। आत्मविश्वास की कमी के कारण व्यक्ति उत्तरदायित्व उठाने से बचता है ,जबकि सत्य यह है कि जब दायित्व लेना सिख जाते है तो आपको उसके साथ ही असीमित अधिकार भी प्राप्त हो जाते है। इतना ही नहीं साहस और आत्मविश्वास से भरकर जब आप जिम्मेदारी उठा लेते है , तो आपके अंदर एक अनोखी शक्ति का संचार होता है। अगर आप जिम्मेदारी लेते है तो आपको अपने सीनियर अपलाइन का साथ भी आपकी तरक्की के बारे में और ज्यादा सोचना शुरू कर देते है। इसलिए हमारा कहना है कि आप अपलाइन के पास जाएं और उनसे कहे कि सर जो भी अगला प्रोग्राम होने वाला है उसमे कोई जिम्मेदारी आप मुझे भी दे और मैं उस जिम्मेदारी को पूरा करने की कोशिश करूँगा। ऐसे काम करके आपको बिज़नेस को कैसे आगे ले जाना और बढ़ाना है यह सीखने को मिलेगा। आप जिम्मेदारी लेते है तो नेटवर्क में आपकी पहचान बनती है। और आप के साथ काम करने वाले लोगो का विश्वाश आप की तरफ बढ़ता है। और वो भी उन्ही कामो को और ज्यादा मेनहत से करते है और सक्सेस करने की और अग्रसर कर देते है। तथा आपके कामो को देखकर वो और ज्यादा इच्छुक होते है। और कोई बिज़नेस होता या सफल होता है अगर हम बात करे तो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक डुप्लीकेशन का बिज़नेस है। इसमें जैसा आप आगे करते है। आपकी टीम भी वैसे वैसे करती आती। इसलिए आप याद रखिये।
- अपनी टीम को शिक्षित करने की जिम्म्मेदारी ले।
- अपनी टीम में टूल्स दिलाने की जिम्मेदारी ले।
- अपनी टीम को सभी एजुकेशनल प्रोग्राम में , सेमिनार में ,मीटिंग्स में लाने की जिम्मेदारी ले।
अगर आप इन बताई हुई बातों पर गम्भीरता पूर्वक अमल करते है , तो हमारा दावा है कि आप तेजी से सफलता की सीढियाँ चढ़ते चले जायेंगे।
![]() |
Responsibility |
0 टिप्पणियाँ