One Sided Love story Shayari मैंने सीखा और समझा और अपनाया जीवन में 💪😈

                       एकतरफ़ा प्यार की सच्ची कहानी और शायरी जो दिल छू जाए 💘💝


हेलो दोस्तों ये कहानी बिलकुल रियल है लास्ट तक पता चल जायेगा --------------------

मैंने सीखा और समझा और अपनाया जीवन में 💪😈 सब कर लेना लेकिन एकतरफा प्यार मत करना मेरे भाई सब कुछ बर्बाद होके रह जाता है ,,,,,,,,एक छोटी सी इसी बीच  में ,,,,,,,,


1 .... चाहा तो बहुत था तुझे अपना बनाने को,दिल में रखा था तुझे ख़्वाब सजाने को।मगर तेरा दिल किसी और का हो गया,और हम रह गए बस तुझे पाने को।

लाइफ में एक लड़की आती है सायद इससे पहले किसी और से इतना लगाओ नहीं हुआ जितना उससे हुआ देखते ही देखते वो मेरे दिल में बस गयी ,चेहरे पे मासूमियत का नकाब और बात ऐसी  मनो वो सब कुछ आपके लिए ही कर रही हो मगर मेरे दोस्त , कहते है जब सच्चाई पता चलती है तो बहुत दर्द होता है ,, बिना उसके रहा नहीं जाता है कोई कितना भी वो मना करे की आप सिर्फ उसके दोस्त हो यही कहकर आपको तोड़ दिया जाता है हाँ भाई ये दिल भी कब किस चीज़ पे आ जाए  पता नहीं ,कहते है दिल लगा गधी से तो पारी क्या चीज़ है उसके अलावा एक इंसान का हॉल ऐसा हो जाता सायद आप किसी से लड़ाई झगड़ा करके आए होंगे तब नहीं हुआ होगा ,, यही बात बस रह जाती है ,, ये कहानी कंपनी से शुरू होती जो की ऑटोमोबाइल लाइन की कंपनी होती है मै तो सिर्फ  के मर रहा हूँ आप ऐसा बिलकुल ,न करे सबकुछ हराम हो जाता है दोस्त ,,मैंने कई बार try किया love  you  भी बोला लेकिन फिरभी कुछ नहीं हुआ समझ में आया एक बात ,, अगर आप जीवन में कामयाब इंसान नहीं है तो सिर्फ लोग आपका use  करके चले जायेंगे बस , बस इन लड़कियों का एक जवाब रहता है आप कितना भी जान लुटा दो वो भइया , सब्द बोल कर निकल जाती और बोलेंगी मैंने तो बस भाई के रिश्तेसे ही देखा है बस आप वही से टूट जाओगे।  भाई प्यार क्या होता उन लड़कों से पूछना जिसने किसी के सारे सपने पूरा करने का वादा कर बैठा हो दोस्त। हर बार इस लड़की ने मुझे सिर्फ रुलाया हैऔर मै रोके भी खुश हूँ क्योंकि सच्ची मोहब्बत करि है ,मैंने पूछा भी की तुम मुझे क्या बना के रखना चाहती हो उसने एक जवाब दिया ओनली भाई दोस्त , मैंने तो दिल खोल के परपोज़ भी किया दिल की बात भी रख दी लेकिन बेरहम को मुझपे रहम नहीं आया की मेरी  हालत क्या होगी।  

sad shayari 

दिल से खेलना हमें आता नहीं,
इसलिए किसी से प्यार की शुरुआत की नहीं।
जब किया किसी से दिल से मोहब्बत,
तो फिर किसी और की जगह ली नहीं।


  one sided love story ended .


👸
तेरा एक और दिल जला आशिक़ मेरी जान ,,,,,,,,

   

इस one side love से ये निष्कर्ष निकलता है कि अगर तुम लड़की से करोगे तो वो तेरा फायदा उठाएगी मगर मेरे दोस्त अगर आपने अपने सपनो से किया तो वो सपने तेरे हकीकत में बदल जायेगे और तेरा फायदा कर जायेंगे दोस्त चॉइस आपकी है आपको क्या चुनना है हाँ मेरे दोस्त।  


                                       धन्यावाद मित्रो 




 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ