motivational emotional story in hindi ( दिल को झकझोर देने वाली कहानी )

                   motivational emotional story in hindi ( दिल को झकझोर देने वाली कहानी )




नमस्कार साथियों। ... 

 

आज  हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे जिसको जानने के बाद शायद आप emotional हो जाओगे , एक जो बहुत गरीब परिवार से आता है। वह लड़का पढ़ने लिखने में बहुत तेज था।  जो class fifth में अपने घर मेडल लेकर आया लेकिन कहते है।  गरीबी जब इम्तिहान लेती  तो अच्छे अच्छो को काम करने के लिए मज़बूर कर देती है , जो की उस लड़के के साथ भी वही हुआ उसे अपने घर के हालत देखे नहीं गए , जो पढ़ना चाहता था वही अब काम के लिए इधर उधर भटकने लगा , फिर जा के उसे बीआर  हुंडई कंपनी में काम मिला , पढाई ज्यादा नहीं होने की  वजह से उसे वाशिंग क्लीनिंग का काम करना पड़ा , करता तो क्या करता ज़िन्दगी उसे पैसे कमाने के लिए मज़बूर  चुकी थी अब ऑप्शन कोई और नहीं था कुछ दिन  करने के बाद उसे लगा वह भी आगे बढे और उसने ठाना की अब मुझे भी कार चलाना सीख लेना चाहिए।  जब उसने कोशिश किया तो वह कुछ समझ नहीं पाया और कार को एक्सीडेंट कर दिया वह बहुत डर चूका था लोग उसको बहुत भला बुरा बोल रहे थे , लेकिन अब गलती भी थी तो करता भी क्या करता सुंनना पड़ा मित्र।  अभी तो उसकी उम्र भी ज्यादा नहीं थी काम की महज 17 वर्ष का ही था।  लेकिन लेकिन गरीबी बहुत अजब चीज़ जो उस लड़के को यहाँ तक लेकर आयी।  ऐसे करते उसको सैलरी के रूप में मात्र 5000/- रुपये हाथ लगे बाकि के पैसे कट गए थे , जो कार डैमेज हुई थी,  उसकी भरपाई के लिए लेकिन वह पहली बार इतना पैसा कमाया था जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा खुश था, मानो उसने जग जीत लिया हो इतना खुश , लेकिन ये उसको नहीं पता था की ये उसकी ख़ुशी कुछ समय ही रहने वाली है सायद प्रकृति को यही मंज़ूर था अगले ही कुछ दिनों के बाद उसको वहां से निकाल दिया जाता है उसको बहुत ज्यादा दुःख होता होता है और वह नौकरी कि तलाश में लखनऊ और फिर उसकी किस्मत मुंबई की और ले जाती है।  जहाँ उसे भी नहीं पता वहां उसके लिए क्या होने वाला है। इधर वह बिना घर के परिजनों को बताये ही निकल पड़ता है मुंबई जब उसके पिता जी को पता  चलता की बेटा उससे बहुत दूर जा रहा है तो वह फ़ोन पर फफक फफक कर रोने लगते है।  ये होती है गरीब लड़के की ज़िन्दगी जो उसको भी नहीं पता होता है की कहाँ ले जाएगी।  इसलिय अपने माँ  बाप का ख्याल रखो कब वो तुमसे बिछड़ जाये या आप को उनका साथ कब छोड़ना पड़े कुछ पता नहीं दोस्त। अगर माँ बाप तुम्हे पढ़ा रहे तो जी तोड़ मेहनत कर पढ़ लो मौका दोबारा नहीं आता। जैसा इस गरीब लड़के के साथ हुआ है कही आपके साथ न हो।  यह emotional real story कैसी  लगी हमे जरूर बताये धन्यवाद। 




motivational-emotional-story-in-hindi( दिल को झकझोर देने वाली कहानी )
motivational emotional story in hindi




file photo very poor boy .........please support




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ