TEAM WORK किसे कहते है और कैसे करते है ?

     TEAM WORK किसे कहते है और कैसे करते है ?

टीमवर्क एक सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने या सबसे प्रभावी और कुशल तरीके से किसी कार्य को पूरा करने के लिए एक समूह का सहयोगी प्रयास है। ... टीमवर्क किसी भी संदर्भ में मौजूद है जहां एक समूह के लोग एक समान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं उसे ही हम टीम वर्क कहते है। 

1 -- टीम का महत्व  -- आप अकेले कितना भी काम कर ले मगर उतनी सफलता   नहीं मिल सकती , जितना मिलने की आप उम्मीद करते है। आज पता लगा की कब तक  यूँ ही अकेले काम करते रहेंगे। अकेले आप ज्यादा दूर नहीं जा सकते है। अकेले आप कुछ दूर तक तो दौड़ सकते हो मगर ज्यादा दूर जाने के लिए टीम की जरूरत होती है। 

2 -- हम टीम क्यों बनाये ?? -- टीम सिर्फ खेल में ही नहीं होती है बल्कि हरेक काम में टीम बनाकर सफलता को लिया जा सकता है। वहां पर एक बड़े सीनियर लीडर ने TeamWork के बारे में समझाया और उनका कहना था। 

time *experience = money 

टीम बनाने का मतलब है अपने time को multiply करना।  हर एक इन्सान के पास एक दिन में काम करने के limited घंटे  होते है। यदि आपका अपना काम है  और आपके पास कंपनी में 10 लोग है अगर एक इन्सान एक दिन 8 घंटे काम करता है। तो आपके लिए एक दिन में 80 घंटे हो गया।  naturally आपकी income बढ़ जाएगी। जबकि अकेले काम करके आप 8  घंटे हिसाब से ही पैसे कमा पाते। 

'this is power of TEAM WORK '


3 -- टीम के फायदे  TEAM का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप टीम के माध्यम से PASSIVE INCOME ENJOY कर पाते है। हम एक उदाहरण के  माध्यम से समझ सकते है मान लीजिये कोई बड़ा बिजनेसमैन में अम्बानी साहब कुछ  दिनों के लिए वर्ल्ड टूर पे  चले तो भी उनकी income पे कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला।  क्योंकि उनके पास almost 5 लाख की टीम है। 

दोस्तों अगर आपको  ज्यादा सफल बनना है तो team बनाके काम करना होगा।  मायने नहीं रखता कि आप किस field से है हर जगह से टीम बनायीं जा सकती है। 

जितनी बड़ी टीम होगी उतनी बड़ी सफलता एक दिन मिलेगी और एक दिन में कोई भी टीम नहीं बनती चाहे आप जिस भी फील्ड में काम कर  रहे हो।  मेहनत करिये और आगे बढिये  लोग आपका इंतज़ार कर रहे है याद रखिये आपको काम के घंटे बढ़ाने पड़ेंगे तभी आपको बड़ी सफलता मिलेगी इसलिए आप को अपना  बढ़ाने के लिए मैनपॉवर बढ़ानी बहुत जरूरी है 

टीमवर्क के साथ - साथ आप यह भी जान सकते है अगर आप जानना चाहे

नेटवर्क मार्केटिंग 

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?

नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे 

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरू करे ?






teamwork
teamwork 







एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Free spins are precisely because the name implies, 카지노 spins may be} freed from charge. These bonuses can include a combination of free spins and free money. They are incessantly provided as much-appreciated bonus rewards or as a welcome bonus. It is quite of|is type of} common that players win free spins whereas half in} on slot machines which will to} trigger the machine to continue to spin with out further expenses. While casinos scrutinize players in each other area of the on line casino, poker players get more leeway outcome of|as a outcome of} casinos don’t have as a lot money at stake. That’s outcome of|as a outcome of} players are betting their very own bucks, and the home will get a reduce irrespective of who wins.

    जवाब देंहटाएं