लक्ष्य क्यों जरूरी है ?

लक्ष्य क्यों जरूरी है ?

यदि आप सभी से पूछा जाये की आप सभी के लक्ष्य है या नहीं। तो आप लोगो का जवाब हाँ या न में होगा।  अगर यह जवाब हाँ में होता है तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि ज़िंदगी में कुछ भी हांसिल करने के लिए लक्ष्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसके बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते है। लेकिन अगर आपका जवाब न में है तो बहुत चिंता का विषय है अतः कुछ समय बाद आपको अपना लक्ष्य बना लेना चाहिए। 

                         Goal is a task which we intend to accomplish.

लक्ष्य की बात करे तो यह एक ऐसा वर्क है जिसे हम पूरी लगन के साथ सिद्ध करनी की मंशा रखते है कुछ उदाहरण से समझ सकते है। जैसे -----

एक विद्यार्थी का लक्ष्य होता है परीक्षा में 80 % ज्यादा मार्क्स लाना ' और एक एमपोलोए का लक्ष्य होता है अपनी अच्छी परफॉरमेंस पे अपनी प्रमोशन पाना ' एक मज़दूर का लक्ष्य होता है काम को पूरा करना ' खिलाडी का लक्ष्य होता है क्रिकेट को जीतना। 

इन्ही सभी कारणों की वजह से लक्ष्य का होना हमारे लिए हमारी उपलब्धि के लिए अतिआवश्यक होता है।आइये जान लेते है।  कि  लक्ष्यों से कैसे हम अपनी दिशाओं को तय करते है  जो हमारे लिए जरूरी भी है। 


goal-setting,lakshya
lakshya clear hona chahiye 





1 - सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए -- जब आप सुबह घर से निकलते हैं तो आपको पता होता है कि आपको कहाँ जाना है और आप वहां पहुँचते हैं जहाँ आपको जाना होता। सोचिये अगर आपको यह नहीं पता हो कि आप को कहाँ जाना है तो भला आप क्या करेंगे? इधर उधर भटकने में ही समय व्यर्थ हो जायेगा. इसी तरह इस जीवन में भी यदि आपने अपने लिए लक्ष्य नहीं बनाये हैं तो आपकी ज़िन्दगी तो चलती रहेगी पर जब  बाद में आप पीछे मुड़ कर देखेंगे तो शायद आपको पछतावा हो कि आपने कुछ खास अपने जीवन या ज़िंदगी में कुछ प्राप्त नहीं किया। 
लक्ष्य ही व्यक्ति को एक सही दिशा देता है. उसे बताता है कि कौन सा काम उसके लिए जरूरी है और कौन सा नहीं। यदि लक्ष्य साफ  हों तो हम उसके मुताबिक अपने आप को तैयार करते हैं. हमारा मन भी  हमें उसी के अनुसार कार्य  करने के लिए प्रेरित करता है. दिमाग में लक्ष्य साफ़ हो तो उसे पाने के रास्ते भी साफ़ नज़र आने लगते हैं और इंसान उसी दिशा में अपने कदम बढा देता है। 
2 - अपनी उर्जा का सही उपयोग करने के लिए -- भगवान्  ने इन्सान को सीमित उर्जा और सीमित समय दिया है. इसलिए ज़रूरी हो जाता है कि हम इसका उपयोग सही तरीके से करें. लक्ष्य हमें ठीक यही करने को प्रेरित करता है. अगर आप अपने अंतिम लक्ष्य  को ध्यान में रख कर कोई काम करते हैं तो उसमे आपका एकाग्रता और ऊर्जा  का स्तर  कहीं अच्छा होता है। एक उदाहरण से समझते है ---
                                   जब आप किसी  library में बिना किसी खास किताब को पढने  के मकसद से जाते हैं तो आप यूँ ही कुछ किताबों को उठाते हैं और उनके पन्ने पलटते हैं और कुछ एक पन्ने पढ़ डालते हैं, पर वहीँ अगर आप कसी Project Report को पूरा करने के मकसद से जाते हैं तो आप उसके मतलब की ही किताबें चुनते हैं और अपना काम पूरा करते हैं. दोनों ही cases में आप समय उतना ही देते हैं पर आपकी  efficiency में जमीन-आसमान का फर्क होता है. इसी तरह life  में भी अगर हमारे सामने कोई निश्चित लक्ष्य नहीं है तो हम यूँ ही अपनी energy  waste करते रहेंगे और नतीजा कुछ खास नहीं निकलेगा. लेकिन इसके विपरीत जब हम लक्ष्य को ध्यान में रखेंगे तो हमारी energy सही जगह उपयोग होगी और हमें सही results देखने को मिलेंगे। 
3 - सफल होने के लिए -- जिससे पूछिए वही कहता है कि मैं एक सफल व्यक्ति बनना चाहता.पर अगर ये पूछिए कि क्या हो जाने पर वह खुद को सफल व्यक्ति मानेगा तो इसका उत्तर कम ही लोग पूर विश्वास से दे पाएंगे. सबके लिए सफलता के मायने अलग-अलग होते हैं. और यह मायने लक्ष्य द्वारा ही निर्धारित होते हैं. तो यदि आपका कोई लक्ष्य नहीं है तो आप एक बार को औरों कि नज़र में सफल हो सकते हैं पर खुद कि नज़र में आप कैसे decide  करेंगे कि आप सफल हैं या नहीं?  इसके लिए आपको अपने द्वारा ही तय किये हुए लक्ष्य को देखना होगा। 
4 - अपनी प्रगति मापने के लिए -- जीवन में अगर आपको अपनी प्रगति मापनी हो सबसे पहले आप एक लक्ष्य निर्धारित कर काम करिये और उसी काम के माध्यम से आप अपनी प्रगति माप सकते है कि आप कहाँ तक पहुंचे है। क्योंकि जब लक्ष्य  करते है तो कुछ भी हो जाये आप उसके प्रति बहुत गंभीर होकर कार्य को करते है और यही मेनहत आपको आपकी तरक्की को प्रगति के रूप मर दिखती है। दिशा के रूप में हमको हमारे  लक्ष्य तक पहुँचाती है। दोस्तों किसी ने खूब कहा है ----
                                   लक्ष्य न ओझल होने पाए ,कदम मिलकर चल। 
                         मंजिल तुझको मिल जाएगी ,आज नहीं तो कल।। 
अपने लक्ष्य बना कर काम कीजिये और अपनी मंजिलों और सपनो को पूरा करे। 


goal-is-very-important, goal
goal















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ