WHAT IS DSA
अगर हम DSA के बारे में बात करे तो इसका पूरा नाम है डायरेक्ट सेल्लिंग एसोसिएट या एसोसिएशन भी कह सकते है। आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में इस DSA की भूमिका का महत्व सबसे ज्यादा है। आज सभी लोग अपनी सफलता के लिए और अपने सपनो को पूरा करने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन कर रहे है। और डायरेक्ट सेल्लिंग की दुनिया में कदम रखकर अपने समस्त सपनो को साकार कर रहे है। जिससे सभी समाज और दुनिया की समस्त व्यक्ति DSA के रूप में खुद अपने पैरो के ऊपर खड़े है। डायरेक्ट सेल्लिंग एडवाइजर बनकर ही अपने सरे सपनो को पूरा कर रहे है। यह एक ऐसी शक्ति के रूप में निकल रही जिससे सभी बेरोजगार युवा रोजगार पा कर अपने हर एक सपनो को पूरा कर सकते है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में आज DSA बनकर हर उम्र का हर तरह के व्यक्ति कामयाब हो रहे है।
DSA का मतलब की किसी भी चीज़ को आप कंपनी और कस्टमर के मध्य डायरेक्ट संपर्क बनाना ही DIRECT SELLING ADVISOR का मुख्य उद्देश्य होता है। साधारण बाजार में अगर ग्राहक को किसी भी प्रोडक्ट की जरुरत होती है तो उसको बहुत लम्बे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है जैसे की कस्टमर- रिटेलर - होलसेलर -डिस्ट्रीब्यूटर -एजेंसी - कंपनी या मैन्युफैक्चरिंग तब जा के ये प्रोडक्ट कस्टमर को इतने प्रोसेस के बाद मिलता है। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा नहीं होता है यहाँ पर DSA के माध्यम से कंपनी से डायरेक्ट कस्टमर तक प्रोडक्ट आसानी पहुंच जाता है। ये सिस्टम रहता है डायरेक्ट सेल्लिंग एडवाइजर का अगर ये जानकारी आप को अच्छी लगी हो तो आप अपने उस मित्र के पास जरूर रेफर करना जो बड़े सपने देखने में विश्वाश रखते है.
डायरेक्ट सेल्लिंग में आज हर एक कम्पनी बहुत तेजी से प्रवेश कर अपने प्रोडक्ट को एक जरूरत मंद व्यक्ति के पास DSA के माध्यम से ही पंहुचा रही है जिसमे कस्टमर और कम्पनी का फायदा सीधा - सीधा होता है। और हज़ारों मुसीबतों से भी बच जाती है। बहुत सारे लोगो का प्रश्न होता है की डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है।
अगर हम आज की भाषा में बात करे तो इसको हम एक नेटवर्क मार्केटिंग सेल्लिंग भी कह सकते है।
डायरेक्ट सेलिंग से तात्पर्य गैर-खुदरा वातावरण में उपभोक्ता को सीधे उत्पाद बेचने से है। ... उदाहरण के लिए, कई कंपनियां जो विज्ञापन या कार्यालय की आपूर्ति बेचती हैं, वे अपने प्रतिनिधि को सीधे दुकानों में भेजती हैं जो अपनी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।ये डायरेक्ट सेल्लिंग एडवाइजर के माध्यम से ही होता है।
Benefits for the Direct Seller---------
-- न्यूनतम लागत
-- कम जोखिम पर स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने और चलाने की संभावना
-- सुविधाजनक लचीली कमाई के अवसर
-- काम के घंटे चुनने की लचीलापन
-- पति या परिवार के सदस्य व्यवसाय में भागीदार हो सकते हैं (पारिवारिक व्यवसाय)
![]() |
direct selling |
1 टिप्पणियाँ
Casino Near Bryson City, Bryson City | MapYRO
जवाब देंहटाएंCasino near Bryson 세종특별자치 출장안마 City, Bryson 의왕 출장마사지 City. Business, Address, 제주도 출장샵 Phone 구미 출장마사지 number, 정읍 출장샵 Address. Casino, 495 Bryson Dr, Bryson City, AB.