नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस सिखने का नजरिया रखे
आइये आपको हम एक कहानी के माध्यम से समझते है। इस बिज़नेस के बारे में बताते है की आप कैसे बिज़नेस को सिखने के नजरिये से आप जल्दी सिख पाए।
जॉन [John] नाम का एक लकड़हारा , एक कंपनी में पांच साल से काम कर रहा था , पर उसे कभी तरक्की नहीं मिली। उसी कंपनी ने बिल नाम के एक हुए लकड़हारे को कंपनी में रखा , सालभर में ही तरक्की मिल गयी। जॉन ने बिल को एक साल के अंदर ही तरक्की दिए जाने का विरोध किया ,और इस बारे में बात करने के लिए अपने बॉस के पास गया। उसके बॉस ने जवाब दिया , " तुम भी उतने ही पेड़ काटते हो , जितने की पांच साल पहले काटते थे हमारी कंपनी में नतीजे को देखा जाता है। अगर तुम अधिक पेड़ काटने लगो तो हमे तुम्हारा वेतन बढाकर ख़ुशी होगी।" जॉन वापस लौट आया। उसके बाद वह अधिक मेहनत से , और ज्यादा देर तक पेड़ काटने लगा। इसके बावजूद वह ज्यादा पेड़ नहीं काट सका। उसने अपनी यह परेशानी बॉस को बताई। बॉस ने उसे बिल से बात करने का सुझाव दिया। उसने कहा , " सायद बिल को मालूम है , जो मैं और तुम नहीं जानते। जॉन ने बिल से पूछा कि वह ज्यादा पेड़ कैसे काट बिल ने जवाब दिया " मैं हर पेड़ काटने के बाद मिनट के लिए काम रोक देता हूँ और अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज करता हूँ।
"आपने अपनी कुल्हाड़ी की धार आखरी बार कब तेज की थी "
इस कहानी से हमे यह सीखने को मिलता है कि काम करने के साथ - साथ हमे बीच में यह भी देखना चाहिए कि हमारी कमियां कहाँ हो रही है , और जहाँ से भी हमे कुछ सीखने को मिल सकता है हमे सीखना चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपका नजरिया सीखने वाला होना चाहिए। आपको भूलना नहीं चाहिए कि नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस आपके लिए बिलकुल नया है इसलिए इस बिज़नेस में कामयाब होने के लिए आपको इस बिज़नेस की साड़ी बारीकियां सीखनी पड़ेंगी तभी आपको सफलता मिलेगी। आधी अधूरी जानकारी के साथ अगर आप बिज़नेस को करेंगे तो कामयाब नहीं हो पाएंगे इसलिए हमेशा सीखने का नजरिया रखे।
याद रखे की बिना सीखे बिज़नेस से आप बहुत बड़ी इनकम नहीं कर पाएंगे इसलिए अपनी इनकम के विषय में ज्यादा ना सोचते हुए पहले सीखने के विषय में ज्यादा सोचे। जिस दिन इस बिज़नेस के लिए आवश्यक सभी काम करने लगेंगे बहुत बड़ी इनकम आपके पास अपने आप आने लगेगी लेकिन इसके लिए जहाँ से भी , जो भी , सीखने को मिलता है उसे सीखने के लिए आपको तैयार रहना होगा।
0 टिप्पणियाँ