सफलता का संदेश
↹ सफलता का सूत्र कहता है कि आप वह सब देखे जो सभी लोग देख रहे है। लेकिन उसके बारे में वह सब कुछ सोंचे जो कोई नहीं सोच रहा हो। सफलता अतिशीघ्र आप के कदमो में होगी। परन्तु इसके लिए आपको अपने अंदर परिवर्तन लाना ही होगा। क्योंकि परिवर्तन विकास की वह प्रकिर्या है जिसके आधार पर हर असंभव काम को संभव बनाया जा सकता है। अर्थात वह सब कुछ मुमकिन है जो आप सोच रहे है। बशर्तें आपको अपने जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, विश्वास व् साहस बनाये रखना होगा। इस प्रकार आप अपने जीवन को मुस्कुराने के लिए मजबूर कर सकते है
अगर हम बात करे सफलता की तो सफल हर व्यक्ति होना चाहता है लेकिन सफलता के लिए जो चाहिए वो कोई भी नहीं करना चाहता है अगर हम सफल और असफल दोनों व्यक्ति की बात करे तो असफल व्यक्ति को पढ़ना लिखना अच्छा नहीं लगता है देर तक जग कर काम करना भी अच्छा नहीं लगता है ये उसकी आदत बन चुकी है लेकिन अगर सफल व्यक्ति की बात करे तो उसको भी यह करना अच्छा नहीं लगता लेकिन वो करता है और उसे पता है अगर हम ये करेंगे तो मेरे सपने पुरे होंगे और कर के वो सफल हो जाता है पता सबको होता है की म्हणत करने से कामयाबी आती है लेकिन करता है वही एक व्यक्ति है जो सफल होना चाहता है।
↹ सफलता का सूत्र कहता है कि आप वह सब देखे जो सभी लोग देख रहे है। लेकिन उसके बारे में वह सब कुछ सोंचे जो कोई नहीं सोच रहा हो। सफलता अतिशीघ्र आप के कदमो में होगी। परन्तु इसके लिए आपको अपने अंदर परिवर्तन लाना ही होगा। क्योंकि परिवर्तन विकास की वह प्रकिर्या है जिसके आधार पर हर असंभव काम को संभव बनाया जा सकता है। अर्थात वह सब कुछ मुमकिन है जो आप सोच रहे है। बशर्तें आपको अपने जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, विश्वास व् साहस बनाये रखना होगा। इस प्रकार आप अपने जीवन को मुस्कुराने के लिए मजबूर कर सकते है
![]() |
safalta ka sandesh |
अगर हम बात करे सफलता की तो सफल हर व्यक्ति होना चाहता है लेकिन सफलता के लिए जो चाहिए वो कोई भी नहीं करना चाहता है अगर हम सफल और असफल दोनों व्यक्ति की बात करे तो असफल व्यक्ति को पढ़ना लिखना अच्छा नहीं लगता है देर तक जग कर काम करना भी अच्छा नहीं लगता है ये उसकी आदत बन चुकी है लेकिन अगर सफल व्यक्ति की बात करे तो उसको भी यह करना अच्छा नहीं लगता लेकिन वो करता है और उसे पता है अगर हम ये करेंगे तो मेरे सपने पुरे होंगे और कर के वो सफल हो जाता है पता सबको होता है की म्हणत करने से कामयाबी आती है लेकिन करता है वही एक व्यक्ति है जो सफल होना चाहता है।
0 टिप्पणियाँ