सफलता की राह है लिस्टिंग LIST
अगर हम नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की बात करे तो लिस्ट हमारे सफलता के लिए सबसे बड़ा अहम् हिस्सा है।आपके सपने जितने बड़े है उतनी बड़ी लिस्ट भी आपकी हिनी चाहिए क्योंकि जितनी बड़ी लिस्ट होगी हमारे सपने भी उतने बड़े पुरे होंगे। जैसे कि किसी भी फैक्ट्री का उत्पादन उसके उपलब्ध कच्चे माल पर निर्भर करता है ठीक इसी तरह आपके इस बिज़नेस में कामयाबी की सम्भावनाये आपकी बनाई लिस्ट की मात्रा पर निर्भर करती है हम अक्सर लिस्ट इसलिए नहीं बनाते ,कि यह तो हमारे दिमाग में है परन्तु जिस तरह दिमाग में रहने से आपका काम भी शुरू नहीं होता है। हमेशा याद कि लिस्ट आपको डायरी में ही बनानी है इससे आपकी बिज़नेस में कामयाबी की सम्भावनाएं बढ़ जाती है आइये सीखते है कि लिस्ट किस प्रकार बनानी है
लिस्ट बनाने के लिए जिस चीज़ आवस्यकता है वह है लोग [People] किन्तु कुछ लोग कहते है कि मै ज्यादा लोगो को नहीं जानता। आइये देखते है।
अगर आप पचास लोगो को जानते है तो आपकी लिस्ट बहुत बड़ी हो सकती है। माना आप अगर सिर्फ पचास लोगो को जानते है और वह सब भी अपने पचास लोगो को जानते है [50✖ 50 = 2500] तो देखिये आपकी लिस्ट काफी बड़ी हो गयी और समय के साथ हमारी लिस्ट में बहुत से नाम नए मिलते है। इससे हमारा आत्मविश्वाश हमेशा बढ़ता रहता है यही आत्मविश्वाश इस बिज़नेस की शुरुआत में अहम् भूमिका निभाता है
आइये अब जानते है की लिस्ट में किन - किन लोगो को शामिल करना चाहिए। आप अपनी बिज़नेस लिस्ट में उन लोगो को शामिल कर सकते है जिनमे निम्नलिखित विशेषताएं या गुण है।
- वह महत्वाकांक्षी हो।
- उन्हें हमारे किसी भी प्रोडक्ट की आवश्यकता हो।
- उन्हें अच्छे मौके की तलाश रहती हो।
- वे लोग जिन्हे जरूरत से कम आमदनी हो या काम की तलाश में हो।
- उन्हें जो समाज में एक अलग जान - पहचान बनानी हो।
- उन्हें जो अपने व्यक्तिगत और मानसिक विकास करना चाहते हो।
![]() |
very important list |
आइए जानते है कि लिस्ट बनाते समय कौन - कौन सी चीज़े आपकी मदद्गार साबित हो सकती है जिन्हे लिस्ट बनाते समय उपयोग कर सकते है।
- टेलीफ़ोन डायरी
- फोटो अलबम /वीडियो अलबम
- विजिटिंग कार्ड डायरी
- इन्विटेशन लिस्ट
- मोबाइल फ़ोन बुक
0 टिप्पणियाँ