सफलता की पहली सीढ़ी
हमेशा याद रखे कि सफलता के लिए बेहद आवश्यक है - सकारात्मक सोच के साथ - साथ सकारातमक दृष्टिकोण। आपकी सोच सकारात्मक है यह इसी बात से पता चलता है कि आपने दुनिया की सबसे आधुनिक बिज़नेस प्रणाली [ नेटवक मार्केटिंग ]के साथ जुड़कर अपने सपनो को पूरा करने का फैसला किया है और नेटवर्क मार्केटिंग के साथ काम करके अपने और अपने परिवार के भविष्य को सँवारने के लिए काम शुरू किया है आपको अपनी इस बड़ी सोच को हमेशा कायम रखना है , कभी भी , निराशा या नकारात्मकता को अपने करीब नहीं आने देना , सफलता की यह पहली सीढ़ी है।
ईश्वर ने लगभग इंसानो को एक जैसा शरीर दिया है फर्क इतना सा है कि कोई थोड़ा छोटा है तो कोई लम्बा है , कोई थोड़ा मोटा है तो कोई थोड़ा पतला लेकिन कोई व्यक्ति जिंदगी में बहुत बड़ी सफलता पता है तो उसका कारण सिर्फ यही है " सकारात्मक सोच सकारत्मक दृष्टिकोण "जितनी बड़ी आपकी सोच होगी उतनी ही बड़ी सफलता आपका नसीब बनेगी। जितनी ऊँची सोच होगी उतने ही ऊँचे आप बन पाएंगे। दुनिया में 99% लोग इसलिए नाकामयाब होते है क्योंकि उनकी सोच छोटी होती है। एक व्यक्ति घर खरीदने का सपना बना कर मेहनत करता है और हमने देखा है कि मुश्किलें आती है और जो लोग मुश्किलों से लड़कर आगे निकलते है , हिम्मत और हौंसला रखते है , और अपनी सोच को कमजोर नहीं करते वो अपना सपनो से सुन्दर घर खरीद लेते है। लेकिन जो लोग कुछ करने की या कुछ बनाने की सोच नहीं रखते है वह जिंदगी में कुछ नहीं प्राप्त कर पाते।
हमेशा बड़ी सोच में विश्वाश रखे। आपकी सफलता का आकार
कितना बड़ा होगा यह आपकी सोच के दायरे से तय होगा इसलिए हमेशा सफलता की बात सोंचे आप कही पर भी हो सिर्फ और सिर्फ सफलता के बारे में सोंचे जब भी आपके सामने किसी भी तरह की परेशानी आये , तो आप अपने आप कहे और सोंचे , "मै अवश्य सफलता प्राप्त करूँगा। " यह परेशानियां तो सिर्फ थोड़े समय के लिए है। मैं परेशानियों का सामना आसानी से कर सकता हूँ। मैं इस काम को बहुत अच्छे तरीके से कर सकता हूँ।
"खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले
खुदा बन्दे से खुद पूछे ,बता तेरी रज़ा क्या है "
बिल गेट्स के बारे में जानते है कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। उनके बचपन में उनसे किसी ने पूछा कि बेटा बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो उनका जवाब था कि मै दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनना चाहता हूँ। ये वाली बात वे कई सालों तक सभी लोगो से कहते रहे। आज हम सब जानते है कि वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। यह सब कुछ उनकी बड़ी सोच के कारण ही हो पाया।
आप भी इतने मजबूत बने कि कोई आप के मन की शांति को भंग न कर सके। केवल अच्छी से अच्छी बातें सोचे , केवल अच्छे से अच्छे नतीजों के लिए काम करे। बीते दिनों की गलतियों से सीखे आने वाले दिनों में ज्यादा बड़ी कामयाबी हासिल करने के लिए सोचे। अपने भविष्य को बेहतर बनाने में इतना वक्त लगाए कि दूसरो की आलोचना करने का वक्त न बचे।
अपनी कल्पना में जब आप खुद को इस रूप में देखेंगे तब आपका दृष्टिकोण आपमें दृंढ आत्मविश्वाश भर देगा। बड़ी सोच के साथ दृष्टिकोण भी बड़ा होना इस बिज़नेस में सफलता की पहली सीढी है।
0 टिप्पणियाँ